विवाद पैदा नहीं करना चाहता लेकिन...अपनी उड़ान के लिए 'मंजूरी' पर गृह मंत्रालय के बयान पर गहलोत ने दिया जवाब

By अभिनय आकाश | Sep 09, 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को गृह मंत्रालय को एक बयान जारी करने के बाद जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि उसने चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के कारण मुख्यमंत्रियों या राज्यपालों की किसी भी उड़ान पर रोक नहीं लगाई है। एक्स पर एक पोस्ट में गहलोत ने हिंदी में लिखा कि कल मेरी योजना उदयपुर से जयपुर हवाई जहाज से और जयपुर से सीकर और सीकर से निवाई हेलीकॉप्टर से जाने की थी। इसके लिए हेलीकॉप्टर को पहले ही उदयपुर से जयपुर पहुंचना था, लेकिन कहा गया कि जी-20 के प्रोटोकॉल के कारण हेलीकॉप्टर या विमान तभी यात्रा कर सकता है, जब सीएम खुद उसमें सवार हों।

इसे भी पढ़ें: आखिर किसने रोका Ashok Gehlot का हेलिकॉप्टर? Rajastha CM के दावे को गृह मंत्रालय ने किया खारिज

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुबह उड़ान के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन असुविधा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उन्हें शाम को मंजूरी दी गई।  सुबह 10.48 बजे ईमेल के जरिए हेलीकॉप्टर उड़ाने की इजाजत मांगी गई, लेकिन दोपहर 2.50 बजे तक इजाजत नहीं मिली। मैंने दोपहर 2.52 बजे ट्वीट कर लोगों को न आ पाने का कारण बताया और सांगलिया पीठ में श्री ओम दास महाराज को भी फोन कर जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि इसके बाद दोपहर 3.58 बजे अनुमति मिली, लेकिन तब तक मैं हवाई जहाज से उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हो चुका था और जयपुर पहुंचने के बाद मुझे सड़क मार्ग से मंजूरी दे दी गई।  

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election को लेकर कांग्रेस की प्रमुख कमेटियों का ऐलान, जानें गहलोत और सचिन को क्या मिली जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि मैं जी-20 के नाम पर कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता था, इसलिए इसकी निंदा नहीं की और केवल जनता को तथ्यों से अवगत कराया। लेकिन अब मुझे दुख है कि गृह मंत्रालय ने गलत जानकारी देकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का असफल प्रयास किया है।  पहले एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि राजस्थान के सीएम के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया था और उड़ान अनुमति के संबंध में उनसे प्राप्त सभी चार अनुरोधों को मंजूरी दे दी गई थी। 

प्रमुख खबरें

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का मामला, मद्रास HC ने राजनीतिकरण करने के लिए पार्टियों को लगाई फटकार

बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा ठेकेदार का सुसाइड नोट, पूछा-क्या खड़गे परिवार पर संविधान लागू नहीं होता

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े प्रशांत किशोर, आमरण अनशन पर बैठे

बिहार : प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया