By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020
पूनिया ने एक बयान में कहा, गहलोत सहकारी संघवाद की बात करते हैं औरकेन्द्र के कल्याणकारी कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में संशोधन विधेयक ला रहे हैं। हकीकत जबकि यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये किसी भी कानून के खिलाफ राज्य सरकार कोई कानून नहीं ला सकती। इस बीच पूनियां ने जयपुर, जोधपुर व कोटा के महापौर चुनाव हेतु चुनाव समिति का गठन किया है। चुनाव समिति में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल व कैलाश चौधरी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने पंचायत चुनाव-2020 के संचालन के लिए भी राज्य स्तरीय चुनाव संचालन समिति गठित की है।