केंद्रीय कानूनों का विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं गहलोत: सतीश पूनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों के राज्य के किसानों पर असर को निष्प्रभावी करने के लिए तीन संशोधन विधेयक शनिवार को विधानसभा में पेश किए। इस पर अपनी प्रतिक्रिया में पूनियां ने कहा कि गहलोत मोदी सरकार के कल्याणकारी कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा का सत्र आहूत करवाकर प्रदेश के किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में मास्क पहनना होगा जरूरी, विधेयक लाई सरकार

पूनिया ने एक बयान में कहा, गहलोत सहकारी संघवाद की बात करते हैं औरकेन्द्र के कल्याणकारी कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में संशोधन विधेयक ला रहे हैं। हकीकत जबकि यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये किसी भी कानून के खिलाफ राज्य सरकार कोई कानून नहीं ला सकती। इस बीच पूनियां ने जयपुर, जोधपुर व कोटा के महापौर चुनाव हेतु चुनाव समिति का गठन किया है। चुनाव समिति में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल व कैलाश चौधरी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने पंचायत चुनाव-2020 के संचालन के लिए भी राज्य स्तरीय चुनाव संचालन समिति गठित की है।

प्रमुख खबरें

Kangana Ranaut ने इमर्जेंसी की रिलीज से पहले Anupam Kher की मां से आशीर्वाद लिया | Watch Video

भिखारियों को वापस किया डिपोर्ट, मुस्लिम देश का ये कदम देख शर्म से डूब मरेगा पाकिस्तान

सक्रिय राजनीति में रघुबर दास की वापसी, बीजेपी में फिर से हुए शामिल, बोले- नतीजों से निराश होने की नहीं

साइबर धोखाधड़ी सिंडिकेट पर हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, 23 गिरफ्तार