विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं गहलोत: सतीश पूनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2020

जयपुर।  राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त को लेकर ‘राजनीतिक ड्रामा’ कर रहे हैं। पूनिया ने कहा कि गहलोत को इसे साबित करना चाहिए। विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के गहलोत के आरोप पर पूनिया ने कहा, ‘‘वे षडयंत्रपूर्वक बेतुकी व तथ्यहीन बातें कर रहे है। मुख्यमंत्री गहलोत के पास विधायकों की खरीद-फरोख्त के कोई सबूत हैं तो साबित करें, नहीं तो प्रदेश की जनता और विधायकों से माफी मांगे।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के अपने आरोपों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जांच के लिए राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई गयी है। इससे पहले कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई गयी कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतेंगे, कोई भ्रम में न रहे: अशोक गहलोत


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘गहलोत या तो ड्रामा बंद करें, नहीं तो उनके झूठ का जवाब देने के लिए हमारे पास भी कानूनी रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का कोई भी विधायक बिकाऊ नहीं है, मुख्यमंत्री ने स्वयं ही विधायकों की कीमत तय की है।’’ पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह होने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन में एवं राज्य सरकार में किस तरह की गुटबाजी है इसके बारे में किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स