'कांग्रेस के खजाने में गहलोत का कॉट्रीब्यूशन ज्यादा, पायलट जी आपका नंबर नहीं आएगा', अमित शाह का तंज

By अंकित सिंह | Apr 15, 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्‍थान की मौजूदा गहलोत सरकार आजादी के बाद यहां बनी भ्रष्‍टतम सरकारों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 हम दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे। आपको बता दें कि राजस्‍थान में इस सास विधानसभा के चुनाव होने है। शाह ने आरोप लगाया कि राजस्‍थान की मौजूदा सरकार ने परिवारवाद का विकास क‍िया, वंशवाद का विकास किया, जातिवाद को भड़काने का काम किया है और तुष्टिकरण की परकाष्ठा की है। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश, अमित शाह ने की देवेंद्र फडणवीस से बात


इसके अलावा अमित शाह ने अशोक गहलोत-सचिन पायलट विवाद को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पायलट जी आप कुछ भी कर लो आपका नंबर नहीं आएगा, आपका योगदान शायद जमीन पर गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है। शाह ने कहा कि सचिन पायलट का नंबर कभी नहीं लगेगा क्‍योंक‍ि उन्होंने कांग्रेस के खजाने में कम योगदान दिया जबकि अशोक गहलोत जी ने राजस्थान सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर ‘लूटने’ का काम किया और उसका पैसा कांग्रेस के खजाने में गया। उन्होने यह भी कहा कि शाह ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति की वजह से कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने जयपुर बम व‍िस्‍फोट मामले की उच्‍च न्‍यायालय में उचित पैरवी नहीं की। 

 

इसे भी पढ़ें: दीदी की सरकार 2025 से पहले गिर जाएगी, बंगाल में अमित शाह के भाषण ने दिला दी 2014 के मुल्ला मुलायम वाले बयान की याद, जानें क्या है इसके सिसायी मायनें


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान में आजादी के बाद आई हुई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक है। मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा राज्य में 2/3 बहुमत से सरकार बनाएगी। 2024 में तीसरी बार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर भाजपा का निशान, भाजपा का झंड़ा और भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है। अभी-अभी राहुल बाबा ने बड़ी यात्रा की, देशभर में पैदल चलें... इतनी बड़ी यात्रा करके आए और कांग्रेस के गढ़ जैसे नॉर्थ ईस्ट के अंदर 3 चुनाव हुए, कांग्रेस पार्टी का पूरा सफाया हो गया।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी