आपात स्थिति में उतारा गया गो एयर का विमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

मुंबई से 180 से अधिक लोगों को लेकर राजधानी आ रहे गो एयर के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण यहां आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। गो एयर ने बताया कि एयरबस ए320 नियो विमान सुरक्षित उतर गया। गो एयर विमान के शामिल रहने वाली यह दूसरी घटना है जिसमें इंजन में खराबी के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। गो एयर के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली आ रही जी8 329 विमान के कैप्टन ने एयर कंट्रोल टावर (एटीसी) से प्राथमिकता के आधार पर उतारने की मांग की।

 

इसमें बताया कि सुबह आठ बज कर छह मिनट पर 183 यात्रियों और चालक दल के साथ विमान सुरक्षित उतर गया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। गो एयर ने बताया कि शुरूआती जांच के बाद इंजन की खराबी को ठीक किया गया। इसमें बताया गया कि आवश्यक जांच के बाद विमान को परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?