छत्रपति संभाजीनगर में LPG टैंकर के फ्लाईओवर से टकराने के बाद हुआ गैस रिसाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक टैंकर बृहस्पतिवार को सुबह एक फ्लाईओवर की एक ओर की दीवार से टकरा गया जिससे वाहन से गैस का रिसाव होने लगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से अपने खाना पकाने के चूल्हे को चालू नहीं करने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और बिजली आपूर्ति काट दी गई। 

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन का Amrit Udyan शुक्रवार से खुलेगा, 255 साल पुराना शीशम का पेड़ होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टैंकर सुबह करीब पांच बजे जालना रोड पर सिडको चौक इलाके में फ्लाईओवर के प्रवेश बिंदु पर क्रैश बैरियर से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया जिससे गैस रिसाव हो गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर पर पानी की बौछार की। पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से खाना पकाने का चूल्हा नहीं जलाने की अपील की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम रिसाव को नियंत्रित करने के लिए टैंकर से गैस को दूसरे वाहन में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क को यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया गया है और बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई है।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी