दिल्ली हवाई अड्डे पर 9.91 करोड़ रुपये का गांजा जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर चार भारतीय यात्रियों के पास 9.91 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, आरोपियों को 23 अक्टूबर को फुकेत से दिल्ली आने पर रोका गया। इसमें कहा गया है, अधिकारियों को आरोपियों के बैग से हरे रंग का नशीला पदार्थ मिला, जो 29 पारदर्शी पैकेट में रखा गया था।

बयान के अनुसार, जब इस पदार्थ का ​​परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया यह गांजा प्रतीत हुआ। इसमें कहा गया है कि 9.9 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 9.91 करोड़ रुपये है और आरोपी यात्रियों को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार