By अनन्या मिश्रा | Sep 24, 2024
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होना है। जिसमें 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होना है। जम्मू-कश्मीर की सबसे हॉट सीट बनी गांदेरबाल में भी दूसरे चरण यानी की 25 सितंबर को मतदान होना है। इस सीट पर काफी कड़ा और दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। दरअसल, इस सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला चुनाव मैदान में हैं। हालांकि उनकी जीत की राह इतनी भी आसान नजर नहीं आ रही है।
गांदेरबाल विधानसभा सीट का इतिहास
यह सीट जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ मानी जाती रही है। साल 1977 से लेकर 2014 तक के चुनाव में नेशनल कॉन्फेंस सिर्फ एक बार इस सीट पर चुनाव हारी थी। साल 2002 में गांदेरबाल विधानसभा सीट से पीडीपी के काजी मोहम्मद अफजल ने जीत हासिल की थी। वहीं इसी सीट से चुनाव जीतकर उमर अब्दुल्ला सूबे के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार उमर अब्दुल्ला गांदेरबाल और बडगाम विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
गांदेरबाल सीट का समीकरण
गांदेरबाल विधानसभा सीट एक अनारक्षित सीट है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में इस निर्वाचन क्षेत्र में 90,582 वोटर थे। जिनमें से 47,096 पुरुष वोटर और 43,485 महिलाएं थीं।
प्रमुख उम्मीदवार
आपको बता दें कि गांदेरबाल विधानसभा सीट पर 4 उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिसमें JKNC के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, JKPDP उम्मीदवार बशीर अहमद मीर, JKAP प्रत्याशी काजी मुबिशर फारूक और DPAP नेता कैसर सुल्तान गनी के बीच है। इस बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।