क्रिकेट के मक्का में शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि, 23वें ओवर में 23 सेकंड के लिए रोका गया मुकाबला, देखें वीडियो

By अनुराग गुप्ता | Jun 02, 2022

लंदन। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि ईसीबी ने लॉर्ड्स के कमेंट्री बॉक्स का नाम शेन वॉर्न के नाम पर करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बीच में थोड़ी देर के मुकाबला रुका और खिलाड़ियों समेत स्टेडियम में मौजूद तमाम क्रिकेटप्रेमियों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी। 

इसे भी पढ़ें: खेल जगत में पसरा मातम! 3 महीने के अंदर 3 खिलाड़ियों की मौत, रोडनी मार्श, शेन वॉर्न और अब एंड्रयू साइमंड्स 

आपको बता दें कि शेन वॉर्न की याद में 23वें ओवर के बाद 23 सेकंड के लिए खेल को रोका गया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद तमाम क्रिकेटप्रेमियों ने तालियों के साथ शेन वॉर्न को याद किया। इस संबंध में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फोटो शेयर किया है। दरअसल, स्टेडियम की स्क्रीन पर जैसे ही शेन वॉर्न के 700वां विकेट लेने वाला वीडियो शुरू हुआ, तभी मुकाबले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत

शेन वॉर्न थाइलैंड में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। इस दौरान 4 मार्च, 2022 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से आस्ट्रेलियाई दिग्गज की मौत हो गई थी। उनकी खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में दुख पसरा था। हर एक खिलाड़ी उन्हें याद कर रहा था। आपको बता दें कि शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज है। ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे। 

इसे भी पढ़ें: गॉड ऑफ क्रिकेट ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट इलेवन, विराट और रोहित को नहीं मिली जगह, इस फिनिशर को बनाया उपकप्तान 

कीवियों की हालत खस्ता

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज कीवियों पर हावी दिखाई दिए। खबर लिखे जाने तक कीवियों ने 9 विकेट के नुकसान पर महज 108 रन बनाए हैं। इस दौरान लंबे समय बाद इंग्लैड की प्लेइंग इलेवन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी एकसाथ खेलते हुए दिखाई दी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video