Russia ने की भारत की अध्यक्षता में हुए G20 Summit की तारीफ, कहा- बेहतर नजीते हासिल किए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

मास्को। रूस ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के ‘‘बेहतर नतीजे’’ हासिल किये गये और इस दौरान बहुत ही सकारात्मक कार्य हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने शुरूआती संबोधन में बुधवार को कहा था, ‘‘पिछले साल जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मुझे औपचारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता सौंपी थी तब मैंने कहा था कि हम इस मंच को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक बनाएंगे। एक साल में, हमने एक साथ मिलकर यह हासिल किया है।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘हम सभी मिलकर जी20 को नयी ऊंचाइयों पर ले गए हैं।’’ क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि भारत की (जी20 की) अध्यक्षता में उल्लेखनीय कार्य हुए और बेहतर नतीजे प्राप्त हुए।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यूक्रेन मुद्दे पर स्थिति अलग-अलग है, विभिन्न देशों ने अलग-अलग वाक्यांशों का इस्तेमाल किया और इनके जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर इस संबंध में अपना विस्तृत मूल्यांकन प्रदान किया।’’ डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में पुतिन ने भारत को उसकी अध्यक्षता के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। भारत ने 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी।

प्रमुख खबरें

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी