केरल में सेना के जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2017

पलक्कड़। कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेना के तीन जवानों में से एक श्रीजीत एमजे के पार्थिव शरीर का आज यहां परूथीपुल्ली स्थित उनके पैतृक स्थान में पूरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह किया गया और इस दौरान सैंकड़ों स्थानीय लोगों और शोकसंतप्त रिश्तेदारों ने अपने बहादुर जवान को अश्रुपूर्ण विदायी दी। 28 वर्षीय जवान श्रीजीत का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात गांव लाया गया। उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शन के लिये उसी स्थानीय स्कूल में रखा गया था जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई की थी।

 

राज्य सरकार की ओर से राज्य मंत्री एसी मोईदीन ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित की और शहीद जवान के परिवार से भी मिले। अंतिम संस्कार में जिला कलेक्टर और जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। श्रीजीत वर्ष 2008 में सेना में शामिल हुए थे और वह कश्मीर में कार्यरत थे। हाल में राजस्थान से उनका तबादला कश्मीर हुआ था। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि अगले महीने अपने माता पिता से मिलने के लिये वह घर आने वाले थे। कश्मीर के शोपियां जिले में 23 फरवरी को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें तीन जवान शहीद हो गये और एक महिला मारी गयी, जबकि सेना के पांच जवान घायल हो गये।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज