भगोड़े अपराधी को ऑस्ट्रिया से भारत भेजा गया, पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2024

हत्या और मादक पदार्थों के व्यापार सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल एक भगोड़े अपराधी को शुक्रवार को ऑस्ट्रिया से भारत भेजा गया। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराधी अमृतपाल सिंह बटाला के भोमा गांव का रहने वाला है। पंजाब पुलिस ने नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में अथक प्रयासों के बाद, अमृतपाल सिंह को कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रिया से भारत लाया गया है।”

सिंह एक घोषित अपराधी था और ऑस्ट्रिया में अवैध रूप से रह रहा था। डीजीपी यादव ने कहा कि आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ संबंधी अपराध और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित विभिन्न जघन्य अपराधों में संलिप्त रहा है।

बाटला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने कहा कि सिंह को कई मामलों में अपराधी घोषित किया गया था और वह 2022 में दुबई और सर्बिया के रास्ते ऑस्ट्रिया भाग गया था।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स