Upcoming cars: Maruti Fronx से लेकर लैम्बॉर्गिनी तक, अप्रैल में ये कार इंडियन मार्केट में होगी लॉन्च

By अंकित सिंह | Apr 05, 2023

इंडियन मार्केट में कारों की बिक्री जबरदस्त तरीके से होती हैं। भारत में नए गाड़ियों की डिमांड भी लगातार बढ़ी हुई हैं। ऐसे में अप्रैल का महीना भारतीय उपभोक्ताओं के लिए शानदार होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में मारुति सुजुकी से लेकर लैंबोर्गिनी तक नई गाड़ियां उतार सकती हैं। तो चलिए उन कारों के बारे में आज हम आपको बताते हैं जो इंडियन मार्केट में अप्रैल महीने में लॉन्च होने जा रही हैं।


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

फ्रोंक्स एक कॉम्पैक्ट कूप-क्रॉसओवर है जो बलेनो हैचबैक पर आधारित है। मध्य अप्रैल में यह भारतीय बाजार में आ सकती है। फिलहाल मारुति सुजुकी ने इसे 5 ट्रिम्स में उतारा है। सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस जेटा और अल्फा। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। एक है 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल बूस्टर जेट इंजन जबकि दूसरा है 1.2 लीटर 4 सिलेंडर। 1.0 टर्बो पैट्रोल 3 सिलेंडर वाला 100 एचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरे वैरिंट की बात करें तो यह 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स विकल्प के साथ मार्केट में लाया गया है।


लेम्बोर्गिनी यूरस एस

सुपर सेडान के बाद लेम्बोर्गिनी उरुस एस के रूप में एक सुपर एसयूवी होगी। इसका मतलब उरुस का अधिक आराम-उन्मुख संस्करण होना है और ट्रैक-केंद्रित यूरस परफॉर्मेंट के नीचे स्थित होगा। इसे ग्लोबल मार्केट में सितंबर 2022 में पेश किया था। उरुस एस, अपने इंजन को परफॉर्मेंट के साथ साझा करती है। यह 656 bhp की पॉवर और 850 NM का पीक टार्क जनरेट करती है। उरुस एस 305 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि उरुस एस की कीमत उरुस से 40 से 50 लाख रुपए कम हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: वाहन निर्माता कंपनियों के लिए कैसा रहा मार्च का महीना, कुछ की बिक्री में गिरावट तो कुछ को हुआ फायदा


MG Comet EV

एमजी मोटर इंडिया अप्रैल में अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। अपडेटेड एमजी हेक्टर के बाद साल में यह कंपनी की दूसरी लॉन्चिंग होगी। नई एमजी कॉमेट ईवी में 25 kWh बैटरी पैक और 38 bhp इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। यह फुल चार्ज पर 150 किमी की रेंज पेश करने की संभावना है। एमजी कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।


Citroen C3 Aircross

Citroen ने 27 अप्रैल को भारत में एक नई SUV के वैश्विक अनावरण की घोषणा की है। यह पूरी तरीके से C3 हैचबैक पर ही बेस्ड होगी। इस कार को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। काफी हद तक इसकी डिजाइन C3 से मेल खाती है। इसे C3 का एक्सटेंडेड वर्जन माना जा सकता है। स्प्लिट हेड हेड लाइट सेटअप के साथ ही इसमें टेल लैंप भी दिया गया है। इसे हैचबैक से बिल्कुल अलग बनाया गया है। इसकी लंबाई को लेकर 4.2 मीटर दावा किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

शाकाहारी लोगों के लिए किसी खजाना से कम नहीं है ब्रोकली, दिल को रखता है स्वस्थ

भगवान हमारे साथ है, कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ रहा, पीएम मोदी को मांगनी चाहिए माफी, सत्येंद्र जैन के बेल पर कुछ इस अंदाज में AAP नेताओं ने दिया रिएक्शन

Prabhasakshi Exclusive: Israel के हथियार हैं तैयार, अब Irani नेतृत्व के बीच मचने वाला है हाहाकार!

Lebanon में कूदा भारत, कर दिया ऐसा काम, अमेरिका-इजरायल रह जाएंगे हैरान