फिल्मों में बोल्ड सीन देकर इन एक्ट्रेसेज ने मचाया तहलका, अकेले में देखें करीना का ये सीन

By प्रिया मिश्रा | May 24, 2022

जहां पहले के समय में लोग टीवी पर किस सीन देखकर भी असहज हो जाते थे। वहीं, आजकल की फिल्मों में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन होते हैं। हालांकि, इंटिमेट सींस शूट करना एक्टर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। लेकिन कई एक्ट्रेसेज ने कैमरे के सामने बेझिझक बोल्ड सीन्स दिए हैं। फिल्म और स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए ये एक्ट्रेसेज पर्दे पर बोल्ड होने से नहीं कतराईं।  इस लिस्ट में करीना कपूर खान से लेकर रश्मिका मंदाना जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -


सामंथा

साउथ इंडियन की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा ने अमेज़न प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज फैमिली मैन में राजी नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस वेब सीरीज की एक सीन में सामंथा ने बोल्डनेस की सारी लिमिट तोड़ दीं। इस सीन में दिखाया जाता है कि बस में ट्रेवल करते हुए एक गुंडा सामंथा की छाती के पकड़ लेता है।


रश्मिका मंदाना

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट मूवी पुष्पा : द राइज  में दोनों एक्टर्स ने काफी बोल्ड सीन्स दिए। एक रोमांटिक सीन में अल्लू अर्जुन के रश्मिका की चेस्ट को छूते हुए दिखाया जाता है। हालांकि, दर्शकों की आपत्ति के बाद इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: नम्रता मल्ला को बिकिनी लुक में देख बेकाबू हुए फैंस, हॉट फिगर देख बोले -


एली एवराम

फिल्म पैरिस पैरिस में एक्ट्रेस एली एवराम ने बेहद बोल्ड सीन दिया है। इस सीन में दिखाया गया है कि लेडीज टॉयलेट में एली मजाक मजाक में काजल अग्रवाल के स्तनों को दबाने लगती हैं।


करीना कपूर 

रा.वन मूवी का गाना छम्मक छल्लो काफी फेमस हुआ था। फिल्म के एक फाइट सीन में शाहरुख खान को करीना कपूर की चेस्ट पर हाथ रखे दिखाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना ने शादी के बाद पार कर डाली बोल्डनेस की सारी लिमिट, बिकिनी पहन शेयर की ऐसी फोटोज़


ज़रीन खान

हेट स्टोरी 3 में एक से बढ़ एक बोल्ड सीन्स हैं। फिल्म के सॉन्ग 'तुम्हे अपना बनाने में' शरमन जोशी और ज़रीन खान ने काफी इंटिमेट सीन्स दिए हैं। जहां एक्टर को जरीन खाने के कपड़ों के अंदर हाथ डाले हुए दिखाया गया है।


अदिति पोहंकर 

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज She में एक्ट्रेस अदिति पोहंकर ने बेहद बोल्ड सीन्स दिए हैं। इस वेब सीरीज में अदिति ने एक्टर विजय वर्मा के साथ ऐसे ऐसे बोल्ड सीन दिए हैं जिन्हें देखकर दर्शकों के पसीने छूट जाएं।

प्रमुख खबरें

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद