वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर किसान से 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक किसान से उसके दो बेटों को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कल्याण के निकट मणिवली के रहने वाले 54 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहली बार जनवरी, 2022 में उसके संपर्क में आये थे। 

 

इसे भी पढ़ें: MP Jitendra Singh ने फरीदाबाद में India International Science Fest का किया उद्घाटन


अधिकारी के अनुसार किसान ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटों को नौकरी दिलाने का वादा कर उससे 5.25 लाख रुपये ठग लिये। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्णा शिंदे, प्रवीण अनंत पवार, रुतुजा चौधरी और हीरामन उर्फ बाला भावर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि किसान ने सोमवार को कल्याण पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।