तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2019

काबुल।अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रान्त में पुलिस के एक नाके पर शनिवार को तालिबानी हमले के दौरान एक स्कूल में विस्फोट होने से चार छात्रों की जान चली गई।प्रान्तीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि 15 छात्रों और दो शिक्षकों सहित अन्य 17 अन्य लोग विस्फोट में घायल भी हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है अंडार जिला स्थित स्कूल में रॉकेट गिरने से विस्फोट हुआ।प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र 10 से 16 वर्ष के बीच है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर पुलिस, दो दिन में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या

उन्होंने बताया कि प्रान्तीय अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच मुठभेड़ के दौरान स्कूल पर रॉकेट किसने दागा।हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।इस बीच, तालिबान विद्रोहियों ने बदख़्शान प्रान्त के जिला मुख्यालय पर कब्जा कर लिया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

 

प्रान्तीय गवर्नर के एक प्रवक्ता नेक मोहम्मद ने कहा, ‘‘ नागरिक को बचाने के लिए अफगान सुरक्षा बल अरगंज खोवा जिला मुख्यालय से हट गए। ’’उन्होंने बताया कि तालिबान को हटाने के लिए अतिरिक्त बल भी भेजा गया है।तालिबान के प्रवक्ता जैबीदुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

 

प्रमुख खबरें

Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने आपदा कहकर किया पलटवार

Murli Manohar Joshi Birthday: आज 91वां जन्मदिन मना रहे हैं मुरली मनोहर जोशी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली