पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के चार लोगों घर में मृत मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना के मयूर विहार कॉलोनी में एक परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक एवं प्रॉपर्टी डीलर राजीव सूद घर में नहीं मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि हत्या के लिये तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान सूद की पत्नी सुनीता, बेटा आशीष, बहू गरिमा एवं 13 साल के पोते के रूप में पहचान की गयी है। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब के किसानों को केंद्र ने 3 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया

उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब गरिमा के पिता उससे मिलने पहुंचे। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूद की कार भी मिली है। यह पास के साउथ सिटी इलाके में एक स्थान पर खड़ी थी। वाहन जला हुआ मिला था हालांकि, इसमें कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार