तमिलनाडु में कोरोना से चार और लोगों की मौत, मृतक संख्या अब 44 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 526 और मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,535 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि मृतकों में सभी महिलाएं है जिनमें से तीन शहर की रहने वाली है जबकि एक रामनाथपुरम की निवासी है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मृतकों की संख्या अब 44 हो गई है। महामारी के सामने आये नये 526 मामलों में से चेन्नई से 279, विल्लुपुरम 67 और चेंगलपट्टू से 40 मामले हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के 1,867 मामले चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार से संबंधित है। इस बाजार की पहचान ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में की गई है। बुलेटिन के अनुसार 1,824 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ