बिहार में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 62 और संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत के साथ अबतक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है। वहीं 365 नये मामले सामने आने के साथ बिहार में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविड-19 से गत 24 घंटे में अरवल, नवादा, पटना एवं रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 62 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मौत शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने की नीतीश और सोनोवाल से बात, महानंदा नदी में बढ़ते जलस्तर के बारे में ली जानकारी

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए कुल 9,224 मामलों में से पटना के 587, भागलपुर के 480, मधुबनी के 441, सिवान के 404, बेगूसराय के 398, मुंगेर के 340, रोहतास एवं समस्तीपुर के 322-322, खगड़िया एवं कटिहार के 298-298, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर के 290-290, दरभंगा के 286, नवादा के 257, गोपालगंज के 249, जहानाबाद के 246, सुपौल के 235, बांका के 227, बक्सर के 226, भोजपुर के 219, नालंदा के 217, औरंगाबाद के 210, सारण के 207, गया के 199, मधेपुरा के 187, पूर्वी चंपारण के 177, कैमूर के 168, सहरसा के 164, पश्चिम चंपारण के 161, किशनगंज के 158, वैशाली के 157, शेखपुरा के 146, सीतामढ़ी के 132, लखीसराय के 127, अररिया के 126, अरवल के 104, शिवहर के 81 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 7,156 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स