Gujarat में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, मामले की जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक गांव में बुधवार को एक परिवार के चार सदस्यों के शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिनमें एक दंपति और उनका छोटा बेटा एवं बेटी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अशोक धुवा, उनकी पत्नी लीलूबेन और उनके बेटे जिग्नेश एवं बेटी किंजल ने आत्महत्या करने के इरादे से जहर खा लिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को उनके शवों के पास संदिग्ध जहरीले तरल पदार्थ की बोतलें पड़ी मिलीं।

भनवड़ पुलिस उपनिरीक्षक एम.आर. सवसेता ने कहा, मृतक दम्पति की उम्र 40 वर्ष के आसपास थी जबकि उनके बेटे और बेटी की उम्र 18-20 वर्ष है। शव शाम को धरगर गांव के एक खेत में मिले।

अधिकारी ने बताया कि परिवार जामनगर शहर में अपने घर से दोपहिया वाहन पर 70 किलोमीटर की यात्रा करके आया था। पुलिस को पास में ही दो दोपहिया वाहन भी खड़े मिले। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स