हिमाचल कांग्रेस में भगदड ..एक मौजूदा विधायक सहित चार पूर्व विधायक आप का दामन थामने की तैयारी में

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 21, 2022

शिमला। सोशल मिडिया में तेजी से फैल रहे एक पोस्टर में  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के एक मौजूदा विधायक सहित चार पूर्व विधायकों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है।   जिससे प्रदेश की राजनिति में खलबली मच गई है। प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहे हैं। जिससे कई नेता अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिये आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी में हैं। 

 

इस मामले को लेकर सोशल मिडिया में अच्छी खासी बहस छिडी है। लोग पूर्व विधायकों के आप में आने का विरोध भी कर रहे हैं।  जाने माने चिंतक देवाशीष भट्टाचार्य ने अपनी पोस्ट में कहा है कि हिमाचल उस “आप“ को स्वीकार नहीं कर सकता है जो भाजपा या कांग्रेस के क्रॉसओवर से प्रभावित होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि हिमाचल में ““आप““ यह गलती नहीं करेगी।आम आदमी पार्टी में हिमाचल प्रदेश के आम व्यक्ति शामिल होने चाहिए न कि भाजपा और कांग्रेस के वीआईपी। प्रवासी पक्षियों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: जनसमस्याओं से ध्यान बांटने के लिए कश्मीर फाइल के नाम पर ज़हर घोला जा रहा--दीपक शर्मा

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, जयसिंहपुर से पूर्व विधायक यादविंदर गोमा, कांगड़ा के मौजूदा विधायक पवन काजल व ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का पोस्टर वायरल हो रहा है।  कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को बदले हालातों में लगने लगा है कि आने वाले चुनावों में उनका टिकट कट सकता है। ऐसे नेता अभी से ही अपना नया ठौर ठिकाना तलाशने लगे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में आप को मिलने लगा समर्थन, वकील, डॉक्टर और पूर्व अधिकारी पार्टी से जुडे

 

जानकारी के मुताबिक, इस पोस्टर के ऊपरी भाग में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का फोटो लगाया गया है। नीचे सुधीर शर्मा, जगजीवन पाल, पवन काजल, संजय रतन व यादविंदर गोमा की फोटो लगाकर ’अलविदा कांग्रेस’ लिखा गया है। सोशल मीडिया में पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि सभी आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं। 

हालांकि, वायरल हो रहे इस पोस्टर को लेकर यादविंदर गोमा ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को लिखित शिकायत दी है और पोस्टर वायरल करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी राजनीतिक छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: ग्राम संरक्षक योजना - मुख्यमंत्री ऑडियो वेबिनार के माध्यम से प्रथम श्रेणी के 4,000 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों से जुड़े

 

यादविंदर गोमा ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और वर्ष 2012 में जीता। रविवार को कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रदेश एससी सेल के पदाधिकारियों समेत अन्य कई लोग उन्हें फोन करके पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे परिचित सभी लोग इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर की स्क्रीनशाट उन्हें भेज भेजकर पूछ रहे हैं कि क्या आप सभी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे देखकर वह आश्चर्यचकित हो गए हैं। इस तरह के पोस्टर शेयर करके लोग मेरी वह मेरे साथ के वरिष्ठ नेताओं की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के पोस्टर शेयर करके उनकी छवि खराब करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने कांगड़ा अंगेस्ट कोविड-19 वर्किंग ग्रुप एवं एनआईएफएए द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता की

 

वहीं, ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा कि ,  मै जन्म से कांग्रेसी हू और हमेशा कांग्रेसी रहूँगा । मै एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हू जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी कुरबानी दी है । मै कांग्रेस पार्टी का विधायक रहा हू और आगे भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडूगा । जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे है उन्हें जल्द बेनकाब करूँगा ।


उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक यादविंदर गोमा की लिखित शिकायत मिली है। आज ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

 

इस बीच , प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने  कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सोनिया गांधी मंगलवार को प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगी।


प्रमुख खबरें

नजरें मिली, मुस्कुराया और फिर हाथ पर रखा हाथ, UAE प्रिंस और मरियम नवाज की वायरल तस्वीर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका

मणिपुर के 500 युवाओं को दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

Delhi Elections: AAP की जीत के दावे पर पृथ्वीराज चव्हाण की सफाई, बोले- अगर इंडिया अलायंस मिलकर...

इस खिलाड़ी के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा! वनडे-टेस्ट दोनों से हो सकता है बाहर