आंध्र प्रदेश में फ्लेक्सी बैनर लगाते समय करंट लगने से चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2024

आंध्र प्रदेश के तदिपर्रू में सोमवार को एक समाज सुधारक की प्रतिमा के इर्द गिर्द फ्लेक्सी बैनर बांधते समय चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार को सुबह पूर्वी गोदावरी जिले के तड़ीपारु गांव में हुई।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने समाज सुधारक सरदार सर्वराय पापन्ना गौड़ की प्रतिमा के अनावरण की व्यवस्था के दौरान करंट लगने से चार युवकों की मौत होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नायडू ने पीड़ितों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है