महाराष्ट्र के अकोला में कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2021

अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ देर रात करीब एक बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार से जा रही बस ने दो सब्जी विक्रेताओं को कुचला, मौके पर हुई मौत

ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा हा था। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।’’ घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम