By विजयेन्दर शर्मा | Sep 02, 2021
शिमला। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल जो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के 6 राज्यों के प्रभारी भी है ने हिमाचल में वैक्सीनेशन के शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल व उनकी टीम को बधाई देते हुए डा. बिन्दल ने कहा कि दूरदराज में बसा हिमाचल जहां आवागमन की भारी परेशानियां हैं, बरसात के कारण प्राकृतिक तांड़व रहता है, कोरोना की भारी परेशानियां होने के बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन का 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करना बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरा मैडिकल, आशा वर्कर, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए यह सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रदेश की प्रबुद्ध जनता बधाई और प्रशंसा की पात्र है जिन्होंने कोविड महामारी को संजीदगी से लिया और संकट काल में अपना धैर्य नहीं खोया और सरकार और स्वास्थ्य संस्थानों पर अपना विश्वास बनाए रखा।
डा. बिन्दल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क वैक्सीन का अभियान देश भर में चलाया उसके लिए दुनिया भर में उनके नेतृत्व को सराहा गया है।
उन्होंने कहा कि जहां विरोधी दल इस अभियान पर बिना किसी ठोस वजह के केवल भ्रम फैलाने के लिए उंगलिया उठा रहे थे वहीं मोदी जी और उनकी टीम चुपचाप देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीन नाम का कवच पहनाने में लगी थी। उन्होंने हिमाचल वासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 100 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिए आभार जताया।
डा. बिन्दल ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान जहां सरकारी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शानदार ढंग से चल रहा है वहीं दुनिया का सबसे बड़ा ‘‘सेवा ही संगठन है’’ अभियान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ रहा है।