महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले ईवी क्रोनिए का 80 साल की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2020

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के पिता और देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले ईवी क्रोनिए का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी सैन-मेरी, बड़ा बेटा फ्रांस और बेटी हेसटर है के अलावा नाती-पोते है।

इसे भी पढ़ें: AIFF ने अर्जुन पुरस्कार के लिए दिए भेजे इन दो खिलाड़ियों के नाम

ईवी के छोटे बेटे हैंसी क्रोनिए ने 1994 से 2000 तक दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी। ईवी ने 1960 से 1971 तक ‘फ्री स्टेट’ के लिए प्रथम श्रेणी के 27 मैच खेले थे। ‘फ्री स्टेट क्रिकेट यूनियन’ की अध्यक्ष जोला थामे ने कहा, ‘‘ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट को दे दी। वह ईमानदार व्यक्ति थे जो किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना क्रिकेट में सब को उचित अवसर देना चाहते थे।

प्रमुख खबरें

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

हरीश रेड्डी की अध्यक्षता वाले गोल्फ संघ को आईओए प्रमुख PT Usha ने मान्यता दी