पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री एहसान इकबाल भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता एहसान इकबाल को एक खेल परिसर निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।

इसे भी पढ़ें: क्यों नहीं मिल रही मरियम नवाज को विदेश यात्रा करने की अनुमति?

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 वर्षीय इकबाल को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) रावलपिंडी कार्यालय में गिरफ्तार किया गया, जहां वह नरोवाल स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुए थे।

इसे भी पढ़ें: भारत को मिला ईरान का साथ, आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बनाया निशाना

एनएबी उन्हें मंगलवार को उनकी रिमांड के लिए जवाबदेही ब्यूरो की अदालत में पेश करेगा। इकबाल अगस्त 2017 से मई 2018 तक देश के गृह मंत्री रहे थे। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल पर पाकिस्तान खेल बोर्ड (पीएसबी) के अंतर्गत नरोवाल में स्पोर्ट्स सिटी के लिए संघीय सरकारी धन का अवैध रूप से उपयोग करने का आरोप है। इकबाल योजना और विकास मंत्री भी रहे थे और योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

Virat Kohli का नया हेयरस्टाइल देखा क्या? बॉक्सिंग डे टेस्ट में नए लुक में नजर आएंगे किंग कोहली- Video

केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, विदेश में पढ़ने वाले दलित परिवार के बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार

मुस्लिम देश में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री, प्लेन से उतरते ही बजने लगी तुरही, झूम उठी दुनिया

संसद की कार्य उत्पादकता का लगातार कम होना संसदीय प्रणाली को विफल कराने की साजिश है