By अभिनय आकाश | Aug 25, 2021
अफगानिस्तान ने तालिबान के खुले एजेंडे से डरकर आम लोगों के साथ-साथ सत्ता के शिखर पर बैठे लोग भी अब देश छोड़कर भाग गए हैं। इन दिनों अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री की एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है जिसमें वो एक डिलीवरी ब्वॉय के रूप में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मास्क लगाए और ऑरेंज रंग की ड्रेस में नजर आने वाले अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मिनिस्टर सैयद अहमद शाह सद्दत अब जर्मनी की सड़कों पर जिंदगी चलाने के लिए पिज्जा बेच डिलीवरी कर रहे हैं।
जब अफगानिस्तान में लोकतंत्र का राज था तो सैयद अहमद शाह सादत सूट बूट में दिखाई देते थे। तालिबान आया तो सद्दत भागकर जर्मनी पहुंचे। पूर्व मंत्री ने जर्मनी के लिपजिग शहर में शरण ली है। सद्दत यहां पिछले दो महीने से पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं। दिसंबर 2020 को सद्दत अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी भाग गए थे। सद्दत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। सैयद अहमद शाह ने दुनिया भर के 13 बड़े शहरों में 23 साल अलग-अलग तरह का काम किया है।