Los Angeles : जनरल हॉस्पिटल के पूर्व अभिनेता Johnny Wactor की गोली लगने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024

लॉस एंजिलिस। प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक जनरल हॉस्पिटल के पूर्व अभिनेता जॉनी वेक्टर की लॉस एंजिलिस में गोली लगने से मौत हो गई। उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक, जब वेक्टर ने उनकी कार से कैटेलिटिक कनवर्टर चुरा रहे तीन चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के अनुसार, शनिवार को दोपहर तीन बजे यह घटना हुई थी। 


उनकी मां स्कारलेट वेक्टर ने एबीसी 7 को बताया कि उनका 37 वर्षीय बेटा छत पर बने बार में काम कर रहा था। तभी उसने देखा कि कुछ चोर उसकी कार से कुछ सामान चुराने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद वह अपने सहकर्मी के साथ चोरों को पकड़ने के लिए गया। उनकी मां ने बताया कि नकाबपोश संदिग्धों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि वेक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में रविवार देर रात तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। 


वेक्टर के एजेंट डेविड शॉल ने कहा कि अभिनेता उन सभी लोगों के लिए एक वास्तविक नैतिक उदाहरण थे जो उन्हें जानते थे। वेक्टर ने 2020 से 2022 तक एबीसी सोप ओपेरा में ब्रैंडो कॉर्बिन की भूमिका निभाई। उन्होंने स्टेशन 19 , एनसीआईएस , वेस्टवर्ल्ड और वीडियो गेम कॉल ऑफ ड्यूटी: वैनगार्ड सहित कई फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में काम किया था।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

केजरीवाल को आप के कैडर पर अब नहीं रहा भरोसा- भाजपा और कांग्रेस के बागियों के सहारे जीतेंगे चुनाव?

Adani Controversy में आरोपों के घेरे में आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार, YSR कांग्रेस ने इसे बताया बेबुनियाद

Delhi Election 2025: AAP का रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च, केजरीवाल बोले- बीजेपी आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल