मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? Nitish Kumar के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने किया पलटवार

By एकता | Apr 07, 2024

बिहार के नवादा में रविवार को एनडीए गठबंधन की एक चुनावी जनसभा हुई, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए लोगों को 'जंगलराज' की याद दिलाई। इतना ही नहीं अपने भाषण में नीतीश ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का भी जिक्र किया। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'कुछ दिन के लिए लोग मेरे साथ आए। एक बार हम गलती से उसको कुछ दिन के लिए लाए। अब वह सब जगह घूम-घूमकर कहा रहा है कि सारा काम हम किए। हम आपको भरोसा दिलाते है कि हम अब कहीं नहीं जाएंगे।'

 

इसे भी पढ़ें: Nawada में लालू-राबड़ी शासनकाल में 'जंगलराज' की CM Nitish Kumar ने लोगों को दिलाई याद, कब्रिस्तानों की घेराबंदी का भी किया जिक्र


बिहार सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? जब वह हमारे साथ थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में कई बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, अगर चुनाव जीत चुके हैं तो बिहार में क्यों घूम रहे हैं, प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'आज मैंने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया है, उम्मीद करता हूं। प्रधानमंत्री कम से कम भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।'


प्रमुख खबरें

आखिर अडानी के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हुए हैं अमेरिकी? इसे ऐसे समझिए

दिल्ली में एक व्यक्ति ने की पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, आत्महत्या का प्रयास

इजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल

महाराष्ट्र में चल गया फडणवीस का धर्मयुद्ध वाला फॉर्मूला, क्या बनेंगे मुख्यमंत्री? एक्शन में अमित शाह