किसी साल होने वाली वैश्विक स्पर्धा के प्रारूप को प्राथमिकता देने की जरूरत: बुमराह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

लंदन। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने स्वीकार कहा है कि खेल के सभी तीन प्रारूपों में ‘काम के बोझ का प्रबंधन मुश्किल’ है और यही कारण है कि इस साल ध्यान सबसे छोटे प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले बुमराह ने स्पष्ट किया कि इस साल जोर टी20 प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची, इलाज के लिए दौड़ पड़े फीजियो देखें वीडियो

बुमराह ने भारत की 10 विकेट की एकतरफा जीत के बाद कहा, ‘‘यह कई चीजों का संयोजन है और सिर्फ इस पर निर्भर नहीं करता कि आपको कौन से मुकाबले चुनने हैं। जैसे कि जिस साल विश्व कप का आयोजन होना है, उस प्रारूप (इस साल टी20) को अधिक प्राथमिकता देने की जरूरत है और अगर किसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है तो ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर अधिक होना चाहिए।’’ भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन बुमराह समझ सकते हैं कि ऐसा 2020 और 2021 में कई श्रृंखलाओं के कोविड-19 के कारण स्थगित होने से हुआ। बुमराह ने कहा, ‘‘आपको कैलेंडर पर ध्यान देना होता है।

इसे भी पढ़ें: Audi A8 L भारत में 1.29 करोड़ में लॉन्च हुई, इसके फीचर्स है बहुत शानदार

2020-21 में कोविड के कारण हम कई श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए और इसलिए हमें लगातार काफी क्रिकेट खेलना पड़ रहा है। इसलिए काफी जागरूकता की जरूरत है। आपको टीम के ट्रेनर, फिजियो और प्रबंधन से बात करनी होती है। जब आप किसी श्रृंखला में नहीं खेल रहे होते तो स्वयं को मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में रखना होता है।’’ बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से ब्रेक दिया गया है। उन्होंने हालांकि काम के बोझ पर कहा, ‘‘सभी तीन प्रारूपों में काम के बोझ का प्रबंधन मुश्किल है। शायद सिर्फ पांच दिन पहले हम टेस्ट मैच खेल रहे थे और इसके बाद टी20 और अब एकदिवसीय मुकाबले खेल रहे हैं इसलिए मानसिक सामंजस्य की जरूरत होती है। ’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘आपको तरोताजा रहना होता है और अपने शरीर का ध्यान रखना होता है। कभी कभी आपको सामान्य आठ घंटे की जगह नौ या 10 घंटे भी सोना होता है। उबरना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि तेज गेंदबाजी काफी मुश्किल काम है और इसका शरीर पर असर पड़ता है। ’’ कप्तान रोहित शर्मा की तरह बुमराह का भी मानना है कि बाहरी लोगों की बातों को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘चीजों को जटिल नहीं बनाना और बाहरी लोगों की बातों को तवज्जो नहीं देना मेरे लिए फायदेमंद रहा है। मैं तारीफ से खुश नहीं होता और ना ही आलोचना से निराश होता हूं।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘लोग (विशेषज्ञ) जो कहते हैं मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता, फिर चाहे यह अच्छा हो या बुरा।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के उन्हें इस समय ‘सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ कहने के बारे में पूछने पर बुमराह ने कहा कि संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वर्तमान में जीता हूं लेकिन बाहर लोग काफी बातें करते हैं, अलग अलग नजरिए से आप भ्रमित हो सकते हो इसलिए महत्वपूर्ण है कि अपने बारे में अपने विश्लेषण पर कायम रहो- अपनी तैयारी पर ध्यान दो और सभी जरूरी चीजों पर ध्यान दो जैसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखो, खानपान का ध्यान रखो और जो भी चीज आपके नियंत्रण में है उसका ध्यान रखो और प्रक्रिया का पालन करो, इसके बाद जो भी नतीजे (अच्छे या बुरे) मिले उन्हें स्वीकार करो, इससे स्थिरता आती है।’’

मंगलवार को ओवल पर तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन वह इससे काफी खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कभी कभी सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बावजूद भी आपकी झोली खाली रहती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंत में मिले नतीजों के आधार पर खुद को नहीं परखता। कई बार ऐसे मौके आए हैं जब मैंने इससे कहीं बेहतर गेंदबाजी की और विकेट नहीं मिले लेकिन मैं हमेशा इसी प्रक्रिया का पालन करता हूं।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

Stress And Weight Gain: स्ट्रेस से भी बढ़ सकता है आपका वजन, जानिए कैसे

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी