एक्शन में मुंबई पुलिस! सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच

By रेनू तिवारी | Jun 16, 2020

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में कलिना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) जांच कर 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राज्य के गृह विभाग द्वारा संचालित एफएसएल के चार अधिकारियों की टीम राजपूत की आत्महत्या से संबंधित सभी चीजें बांद्रा स्थित उनके घर से लेने की प्रक्रिया में है। एफएसएल ने जांच के लिए अभिनेता के स्वाब का नमूना भी लिया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत के घर से मिली वस्तुओं पर फॉरेंसिक जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का है।’’ पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: कृति सेनन का सुशांत के लिए बेहद इमोशल मेसेज, कहा- मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक इस खबर से स्तब्ध रह गए। इस युवा अभिनेता को खोने वाले उनके प्रशंसकों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है, आखिर क्यों? आखिर ऐसा क्या हुआ कि करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंचने के बावजूद 34 वर्षीय अभिनेता ने ऐसा कदम उठाया। पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने कहा, ‘‘उनका शव आज बांद्रा स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। हम जांच कर रहे हैं।’’ बांद्रा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: वायरल हो रहा है सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को किया गया आखिरी ट्वीट, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिछले सप्ताह राजपूत ने सालियान की मौत पर शोक जताया था और इसे ‘‘दिल दहला देने वाली खबर’’ बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘यह बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’’

पटना के रहने वाले अभिनेता राजपूत ने सोशल मीडिया पर साझा अपनी आखिरी पोस्ट को अपनी मां को समर्पित किया जिनकी 2002 में उस समय मौत हो गई थी। अपनी मां की तस्वीर के साथ गत तीन जून को इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में राजपूत ने लिखा था,“आंसुओं से वाष्पित धुंधला अतीत। खत्म न होने वाले सपने मुस्कुराहट का एक हिस्सा उकेर रहे हैं। और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य बनाता हुआ।”

राजपूत का झुकाव उस समय नृत्य की ओर हुआ जब वह दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्र थे। वह जल्द ही कोरियोग्राफर श्यामक डावर की नृत्य कक्षाओं में शामिल होने लगे और बाद में वह अभिनय गुरु बैरी जॉन की कक्षाओं में शामिल हुए। उन्होंने 2006 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘‘धूम 2’’ में गीत ‘‘धूम अगेन’’ में ‘बैकग्राउंड डांसर’ के रूप में भी काम किया था। टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ की बदौलत राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी। यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं।

टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘छिछोरे’ थी। इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उभर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता ओजी हसलर का खिताब

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?