बाली में मिले भारत और चीन के विदेश मंत्री, जयशंकर ने उठाया LAC का मुद्दा

By अभिनय आकाश | Jul 08, 2022

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और सीमा की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इंडोनेशिया द्वारा बाली में आयोजित की जा रही जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर दोनों नेताओं ने एक घंटे तक बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता से अवगत कराया। दोनों विदेश मंत्रियों की एक घंटे तक चली बैठक में जयशंकर ने वांग से कहा कि दोनों देशों के संबंध परस्पर सम्मान, परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हितों पर आधारित होने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा भारत, दलाई लामा को लेकर चीन की आपत्ति पर भी दिया करारा जवाब

भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों की जल्द वापसी पर जोर देता रहा है। भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि सीमा पर शांति समग्र संबंधों में प्रगति के लिए जरूरी शर्त है। जयशंकर ने वांग यी के साथ बैठक के दौरान भारतीय छात्रों की चीन वापसी और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को फिर शुरू करने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। जयशंकर और वांग ने सीमा मुद्दों के समाधान के लिये दोनों पक्षों के बीच सैन्य स्तर की अगली वार्ता जल्द किसी तिथि पर आयोजित होने की उम्मीद जतायी।

इसे भी पढ़ें: भारत में सक्रिय चीनी कंपनियां यहां के कानूनों का पालन करेंः विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान जयशंकर ने मार्च 2022 में दिल्ली में वांग यी के साथ अपनी मुलाकात तथा उस दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर प्रगति की समीक्षा करने का जिक्र किया जिसमें छात्रों की वापसी का विषय भी शामिल था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने मार्च में दिल्ली में वांग यी के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया और छात्रों की वापसी सहित उस समय चर्चा किए गए कुछ प्रमुख मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की। 


प्रमुख खबरें

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया