By अनन्या मिश्रा | Sep 09, 2024
गोल्डन लहंगा
परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए गोल्डन लहंगा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के लहंगे में एम्ब्रायडरी की गई है। आप हल्दी या फिर रिसेप्शन के दौरान इस लहंगे को वियर कर सकती हैं। वहीं आप एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के लुक से इस लहंगे को स्टाइल करने का आइडिया ले सकती हैं। आप इसके साथ झुमके या चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। आप मार्केट या फिर किसी डिजाइनर से सिलवा सकती हैं। मार्केट में आपको यह लहंगा 3000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा।
पेस्टल लहंगा
इस तरह के लहंगे को आप शादी जैसे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। आप इस आउटफिट के साथ कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी और हील्स वाली फुटवियर पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के लहंगे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन में 5,000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आप चाहें तो इस तरह के लहंगे को डिजाइन भी करवा सकती हैं।
फिश टेल स्कर्ट
अगर आप भीड़ में अगल नजर आना चाहती हैं, तो आप फिश टेल स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के आउटफिट के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी के साथ झुमके स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के लहंगे आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन में 3000 से 5000 रुपये के बीच में मिल जाएंगे।