Flight Bomb Threat| बीते सप्ताह फ्लाइट को बम से उड़ाने की फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ एक्शन, अब नहीं कर सकेंगे हवाई सफर

By रितिका कमठान | Oct 21, 2024

बीते कुछ समय से फर्जी कॉल कर फ्लाइट में बम होने की खबरें काफी वायरल हो रही है। इन खबरों को देखते हुए अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। फ्लाइट में बम रखे होने की फर्जी कॉल करने वालों की अब खैर नहीं होगी। मंत्रालय ने तय किया है कि ऐसी खबरों से निपटने के लिए जल्द ही कानून में संशोधन किया जाएगा।

 

इस दिशा में सरकार कदम आगे बढ़ाते हुए योजना बनाने की तैयारी में है। सरकार ने तय किया है कि ऐसी धमकियों के लिए जिम्मेदार अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है। वहीं पिछले सप्ताह में ही भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित लगभग 100 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, जिनमें से अधिकांश झूठी साबित हुईं। 

 

सरकार विमानन सुरक्षा नियमों में संशोधन पर विचार

नायडू ने कहा कि सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन पर विचार कर रही है, ताकि उपायों को मजबूत किया जा सके। नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) इस मामले में गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

 

नायडू ने कहा, "मंत्रालय की ओर से हमने कुछ विधायी कार्रवाई के बारे में सोचा है, यदि इसकी आवश्यकता है। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दो क्षेत्र हैं, जिन पर हम विचार कर सकते हैं - 1) विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन... इन नियमों में बदलाव करके हम जो विचार प्रचारित करना चाहते हैं, उनमें से एक यह है कि एक बार जब हम इसके पीछे के अपराधी को पकड़ लें, तो हम उन्हें उड़ान निषिद्ध सूची में डालना चाहते हैं... 2) नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम..."

 

बम की धमकी से भारतीय एयरलाइन्स को भारी नुकसान

अकेले रविवार को ही इंडिगो, अकासा एयर और विस्तारा की 20 से ज़्यादा उड़ानें बम की धमकियों से प्रभावित हुईं। इस पर बीसीएएस अधिकारियों और एयरलाइन के सीईओ के बीच बैठक हुई, क्योंकि धमकियों के कारण दहशत फैल रही है और व्यापक सुरक्षा जांच की ज़रूरत है।

 

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी और बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात कर फर्जी कॉलों में हाल ही में हुई वृद्धि पर चर्चा की।

 

गृह मंत्रालय में आधे घंटे की बैठक के दौरान, दोनों महानिदेशकों ने गृह सचिव को हाल ही में हुई फर्जी बम धमकियों की घटनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे व्यापक स्तर पर दहशत फैल गई है और भारतीय विमानन प्राधिकरणों, खुफिया एजेंसियों तथा अन्य विभागों द्वारा व्यापक सुरक्षा जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

Diwali 2024: दिवाली पर इन 6 मूर्तियों से घर को सजाएं, धन-धान्य से भरेंगे रहेंगे भंडर

सच यह है की पूरी दिल्ली वायु प्रदूषण से त्रस्त है- वीरेन्द्र सचदेवा

Ranji Trophy: टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोका 18वां दोहरा शतक

Priyanka Gandhi Nomination| चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं Priyanka Gandhi, पहली बार करेंगे नामांकन