Flexitarian Diet: दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है फ्लेक्सिटेरियन डाइट, कई बीमारियों से होगा बचाव

By अनन्या मिश्रा | Mar 04, 2024

क्या आप फ्लेक्सिटेरियन डाइट के बारे में जानते हैं, अगर आपका जवाब नहीं है, तो बता दें कि इस डाइट में फल, सब्जियां, अनाज और दालें आदि चीजें अधिक होती हैं। जो पौधों पर आधारित होती हैं। वहीं कभी-कभार मांस-मछली आदि का सेवन किया जाता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक यह डाइट दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।

 

ऐसे में अगर आप भी अपने दिल की सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लेक्सिटेरियन डाइट किस तरह से दिल के लिए फायदेमंद होती है।

इसे भी पढ़ें: Foods to Handle Exam Stress: बच्चों को नहीं होगा एग्जाम स्ट्रेस, बस डाइट में करें ये बदलाव


दिल के लिए है फायदेमंद

हम जो कुछ भी खाते हैं इसका सीधा असर हमारे दिल पर पड़ता है। एक रिसर्च के मुताबिक फ्लेक्सिटेरियन डाइट मांस पर कम और पौधों पर अधिक आधारित होती है। यह डाइट दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार होती है।


फ्लेक्सिटेरियन डाइट

इस डाइट को सेमी-वेजिटेरियन डाइट भी कहा जाता है। फ्लेक्सिटेरियन डाइट में अधिकतर दालें, फल, अनाज, स्वस्थ वसा और सब्जियों जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है। वहीं अंडा, मांस और डेयरी उत्पादकों का सेवन बहुत कम या फिर कभी-कभी किया जाता है।


जानिए क्या कहती है रिसर्च

एक रिसर्च में 25 से 45 साल के 94 लोगों को शामिल किया गया। यह वो लोग थे जो कम से कम एक साल से मांसाहारी, शाकाहारी या फिर फ्लेक्सिटेरियन डाइट फॉलो कर रहे थे।

इस रिसर्च में पाया गया कि मांसाहारी लोगों की तुलना में फ्लेक्सिटेरियन और शाकाहारी लोगों के दिल की सेहत बेहतर थी।

फ्लेक्सिटेरियन और शाकाहारी डाइट फॉलो करने वाले लोगों में कुल कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम था।

वहीं शाकाहारी डाइट लेने वाले लोगों के ब्लड में शुगर लेवल भी कम था।

मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा भी फ्लेक्सिटेरियन और शाकाहारी डाइट फॉलो करने वालों में कम पाया गया। बता दें कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम कई -बीमारियों का एक समूह है। इसमें उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप और मोटापा आदि शामिल है।


जानिए इसका मतलब

फ्लेक्सिटेरियन डाइट पर किए गए रिसर्च से पता चलता है कि आप इस डाइट को फॉलो कर अपने दिल की सेहत को बेहतर बना सकते हैं। खासतौर पर यदि आप मांसाहारी डाइट फॉलो करते हैं, तो फ्लेक्सिटेरियन डाइट की तरफ स्विच करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होत सकता है।


हांलाकि यह रिसर्च काफी छोटे स्तर पर की गई थी, लेकिन इसको बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता है।


एक ही डाइट हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती है। इसलिए अपने डॉक्टर से बात करने के बाद और अपनी जरूरत के हिसाब से ही डाइट प्लान चुनना चाहिए।


अपने दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए आप फ्लेक्सिटेरियन डाइट को फॉलो कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया

Weekly Love Horoscope 25 November to 1 December 2024 | पार्टनर से बहस करने से बचें! बढ़ेगा अहंकार का टकराव, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

इस तरह से पाएं शनिदेव की कृपा, रोजाना करें ये काम प्रसन्न रहेंगे शनि