ऑफिस में फ्लॉन्ट करें लेस वर्क Co-Ords Set, दिखेंगी स्टाइलिश और फैशनेबल

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 17, 2024

अगर आपको ऑफिस में बनना है फैशनेबल क्वीन तो आप स्टाइल कर सकते हैं ट्रेंडी और स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट। आजकल को-ऑर्ड सेट पहनना काफी ट्रेंड में है। यह फैशन के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आप भी हर बार एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप ट्राई करें लेस वर्क वाले को-ऑर्ड सेट इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके साथ ही कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। आजकल मार्केट में अलल-अलग डिजाइन और तरह-तरह के पैटर्न वाले को-ऑर्ड सेट देखने को मिल जाएंगे। जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

लेस वर्क वाला को-ऑर्ड सेट

अगर आपको सिंपल लुक वाला को-ऑर्ड स्टाइल करना है, तो इसके लिए कुछ अच्छे तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। जिसमें आप कापी खूबसूरत दिखेंगी। इसके साथ ही ऑफिस में आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी। मार्केट में ज्यादातर आपको ऊपर टॉप या कुर्ती पर लेस वर्क मिलेगा, जिसके साथ ही यह को-ऑर्ड सेट बहुत ही सुंदर लगेंगे। 

फुल लेस वर्क को-ऑर्ड सेट 

अगर आप हैवी लेस वर्क वाला को-ऑर्ड सेट को पहनना चाहती हैं, तो आपको आसानी से बाजार या ऑनलाइन मिल जाएंगे। फुले लेस वर्क वाले को-ऑर्ड सेट काफी सुंदर दिखते हैं। इसके साथ ही आप इसे ऑफिस में स्टाइल भी कर सकते हैं। इस टाइप के को-ऑर्ड सेट आपको 1500 से 2000 रुपये मिल जाएंगे। 

 सिंपल लेस वर्क को-ऑर्ड सेट

सिंपल और एलीगेंट लुक पाने के लिए आप सिंपल लेस वर्क को-ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकती हैं। यह डिजाइन के साथ काफी सुंदर लगते हैं। सिंपल लेस वर्क वाले को-ऑर्ड सेट आपको बाजार और ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसके साथ ही ऑफिस में इसे पहनने से सबकी नजर आपके ऊपर ही होगी।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सीने में जमे बलगम को आसानी से निकाल देगा ये देसी काढ़ा, जल्द मिलेगा आराम

Black Warrant से लेकर The Sabarmati Report तक, इस हफ़्ते की OTT पर रिलीज़ होने वाली फिल्म

Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, अब तक 2.79 करोड़ से अधिक ने कराया पंजीकरण

Harshvardhan Rane की सनम तेरी कसम 2 कब रिलीज़ हो रही है? Mawra Hocane की वापसी की उम्मीद