एलडीएफ सरकार के पांच साल घोटालों से भरे रहे: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केरल की एलडीएफ सरकार की बृहस्पतिवार को निन्दा की और आरोप लगाया कि उसके पांच साल ‘‘घोटालों एवं छल-कपट’’ से भरे रहे। पायलट ने कहा, ‘‘वाम सरकार ने जो कुछ किया, वह सब मार्केटिंग और दुष्प्रचार है जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। जमीन पर, सच्चाई दूसरी है और केरल के लोग परिवर्तन चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘‘सकारात्मक एजेंडे’’ पर काम कर रही है और यूडीएफ के निर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। यह कहे जाने पर कि सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में एलडीएफ के सत्ता में पुन: आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और राज्य में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, पायलट ने कहा कि सर्वेक्षण जमीनी हकीकत नहीं दिखाते। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कोई पारदर्शिता नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और मुख्यमंत्री किसी तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं।’’ राज्य में यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे पायलट ने कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन सत्ता में आएगा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूडीएफ के घोषणापत्र में अगले पांच साल में महिला सशक्तीकरण, केरल में निवेश लाने और नौकरियां सृजित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर