Kerala में मंदिर में रथ के पहिए के नीचे आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

कोल्लम। कोल्लम के निकट प्रसिद्ध कोट्टनकुलंगरा मंदिर में वार्षिक उत्सव के दौरान एक रथ के पहिये के नीचे आ जाने से बीती रात पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चावरा निवासी दंपत्ति की बेटी क्षेत्रा गलती से श्रद्धालुओं द्वारा खींचे जा रहे रथ के बड़े पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: मथुरा में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा रंगों का त्यौहार


पुलिस ने कहा, ‘‘ हादसा रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। वह अपने माता-पिता के साथ मंदिर आई थी।’’ पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसने बताया कि घटना एक खुले मैदान में हुई जहां रथ खींचा जा रहा था। पुलिस ने कहा, ‘‘ कभी-कभी बच्चे भी रथ से बंधी रस्सी खींचते हैं। ऐसा लगता है कि वह दुर्घटनावश गिर गई।’’ बच्ची को उसके माता-पिता और पुलिस द्वारा पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार