By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2020
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तीन इनामी नक्सलियों समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुकमा जिले में एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
उनमें से दो नक्सली पांच-पांच लाख रूपए के इनामी हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत मदद की जाएगी।