पुलिसकर्मियों को पीटने के आरोप में महिला समेत पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग अवैध तरीके से रेत खनन कर रहे थे और जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की ही पिटाई कर दी। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला समेत पांच लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए 500 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को फूल देवी, साहिल, शेखर, अशोक और सतीश कटगांव क्षेत्र में खनन करते हुए मिले थे जिसके बाद टीम ने उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन पांचों ने पत्थर और लाठियों से पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया।इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं