राजकोषीय कुप्रबंधन है पाकिस्तान के आर्थिक संकट का कारण: जनरल बाजवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश का आर्थिक संकट " राजकोषीय कुप्रबंधन " के कारण है। गौरतलब है कि बाजवा को अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने के लिए बनाई गई एक समिति में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा किया, शांति की बात की, संबंधों का नवीनीकरण किया

जनरल बाजवा नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों के बारे में एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकोषीय स्थिति ठीक करने के मामले में सेना ने अपनी भूमिका निभाई है और रक्षा बजट में वृद्धि का त्याग किया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद ने 2019-20 के लिए 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी

इसके अलावा भी उन्होंने योगदान किया है। पाकिस्तान की संसद ने बृहस्पतिवार को 2019-20 के लिए 1,150 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी। जनरल बाजवा को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में गठित नई समिति ‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ का सदस्य बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार

अमेरिका ने असद को अपदस्थ करने वाले सीरियाई विद्रोही नेता पर घोषित इनाम वापस लिया

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी