रेल, बस, केब में तो आप सारी चीजें अपने साथ कैरी कर सकते है लेकिन अगर आप फ्लाइट से सफर करने जा रहे है तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि फ्लाइट के सफर के लिए कुछ नियम होते हैं। अगर आप भी फ्लाइट से सफर पहली बार कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ आवश्यक बातें हैं इंटरनेशनल तो कई सारी चीज़ों का खासतौर से ध्यान रखना पड़ता है।
कितने किलो तक का सामान चेक-इन
डोमेस्टिक सफर के दौरान आप 20- 25 किलो का सामान आप अपने साथ ले जा सकते है उससे ऊपर अगर सामान का वजन होता है तो आपको एयरलाइंस के अनुसार एक्ट्रा चार्ज देना पड़ता हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में बाहर घूमने जाने से पहले खुद को ऐसे करें फिट
लिक्विड्स
हर देश के अलग-अलग नियमों के अनुसार आप अपने फ्लाइट सफर के दौरान 100 मिली से ज्यादा लिक्विड न कैरी करें। और साथ ही इनकी पैकिंग भी अच्छी तरह से करें। शैंपू, शॉवर जेल और टूथपेस्ट जैसी चीज़ो को अगर आप अवॉइड करते है साथ ले जाना तो अच्छा होगा।
धारदार चीजें अपने साथ न करें कैरी
असर आप अपने साथ नैलकटर, सुई आदि चीजों को अगर कैरी करते है तो ये चीजें आप फ्लाइट सफर के दौरान साथ नहीं ले जा सकते। क्योंकि ये औज़ार माने जाते हैं। ऐसे में आप चाकू, बॉक्स कटर या तलवार कैरी कर रहे हैं तो बेहतर होगा इन्हें अच्छे से पैक करके अपने चेक-इन बैग में रखें।
स्पोर्ट के सामान भी साथ नहीं ले जा सकते
अगर आप स्पोर्टमेन है या फिर आपको किसी प्रकार के खेल में दिलचस्पी है तो आप कृपया अपने साथ बेसबॉल बैट, स्की पोल्स, धनुष-तीर, हॉकी स्टिक, गोल्फ क्लब जैसी चीजें न ले जाए क्योंकि एयरलाइंस नियमों के अनुसार आप इनको अपने साथ नहीं ले जा सकते। अगर आप ये सब ले जाते है तो आपकी चैकिंग के दौरान इन सभी चीजों को बाहर रखवा दिया जाएंगा इससे आपके पैसे सहित समय का भी नुकसान होगा।
इसे भी पढ़ेंः हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाइवे पर यादगार रहेगा आपका सफर
सेल्फ डिफेंस आइटम्स
कई बार लड़के- लड़कियां अपने सेल्फ डिफेंस के लिए कई तरह की चीजें अपने साथ रखती है जैसे जैसे पेपर स्प्रे और छड़ी , ब्लैड, कैंची आदि। आप इस प्रकार की चीजों को भी नहीं ले जा सकते।
आग जलाने वाली कोई भी चीजों को अवॉइड करें
फ्लाइट सफर के दौरान आप अपने साथ जलाने वाली किसी भी चीज़ को नहीं ले जा सकते। लाइटर, माचिस थिनर और पेंट जैसी किसी भी चीज़ को फ्लाइट में कैरी करने की न सोचें। ये सारी चीज़ें न ही चेक-इन बैग और न ही हैंडबैंग में कैरी करें।
मीट, फ्रूट्स, सब्जी
ज्यादातर देशों में आप अपने साथ मीट, फ्रूट्स, सब्जियां, पौधे और ऐसी चीज़ें कैरी नहीं कर सकते।
- सुषमा तिवारी