मुंबई। निवेशकों की चुनिंदा लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में चार दिन से चली आ रही गिरावट आज थम गई और सेंसेक्स मामूली बढ़त दिखाता बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयर पर आधारित सेंसेक्स सुबह 29,369.90 अंक पर मजबूती में खुला। कारोबार के दौरान यह 29,388.25 और 29,241.48 अंक के दायरे में रहने के बाद 17.47 अंक की बढ़त दिखाता हुआ 29,336.57 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.65 अंक की मामूली गिरावट दिखाता हुआ 9,103.50 अंक पर बंद हुआ।