लंदन। नोवाक जोकोविच ने क्वीन्स क्लब टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि वर्ष का उनका पहला फाइनल उनके लिये विशेष होगा। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच खिताबी मुकाबले में मारिन सिलिच से भिड़ेंगे। जोकोविच पिछले साल कोहनी की चोट और इस साल खराब फार्म के कारण पिछले 12 महीनों से खिताब नहीं जीत पाये हैं। इसलिए फ्रांस के जेरेमी चार्डी के खिलाफ 7-6 (7/5,) 6-4 से जीत उनके लिये काफी मायने रखती है।
जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह ईस्टबोर्न के बाद मेरा पहला फाइनल होगा। इस तरह से एक साल बाद ऐसा हो रहा है। यह मेरे लिये विशेष क्षण है।’’ सिलिच ने एक अन्य सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस को 7-6 (7/4), 7-6 (7/3) से हराया।