ओडिशा में पहली मौत, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की खबर है। भुवनेश्वर में 72 वर्षीय एक व्यक्ति की इससे संक्रमित होकर मौत हो गयी वहीं राज्य में इस वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42 हो गए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में 14 माह के शिशु की कोरोना से मौत, राज्य में संक्रमण के 175 मामले

अधिकारियों ने बताया कि  मरीज की सोमवार को एम्स भुवनेश्वर में मृत्यु हो गई थी और मंगलवार को एक रिपोर्ट में पुष्टि हुयी कि पीड़ित इस वायरस से संक्रमित था। इस बीच कोरोना का एक और मरीज अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। 60 वर्षीय मरीज की स्थित में सुधार हो रहा है लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं है।

प्रमुख खबरें

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर व शाहू का है या मोदी, शाह व अदाणी का : उद्धव

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

फरीदाबाद में कोहरे के कारण राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल