By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2020
काबुल। अफगानिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। देश के गृह मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान ने घोषणा की थी कि वह ईरान के लिए हवाई और जमीनी यात्रा को निलंबित कर रहा है। ईरान में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: ईरान सरकार ने कोरोना वायरस के आंकड़ों पर पारदर्शिता का संकल्प जताया
स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं हेरात में कोरोना वायरस के पहले पुष्ट मामले की घोषणा करता हूं।’’ उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे ईरान से लगने वाले पश्चिमी प्रांत की यात्रा से बचें।