कोलकाता आरजी कर मामले के बाद बंगाल में पहला उपचुनाव, वायनाड से शुरू होगा प्रियंका का संसदीय करियर?

By अभिनय आकाश | Nov 13, 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण जारी होने के साथ ही केरल की वायनाड संसदीय सीट और पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में यह पहला चुनाव है, जिसके बाद देश भर में आक्रोश फैल गया और मामले से निपटने को लेकर ममता बनर्जी सरकार की आलोचना हुई। वायनाड उपचुनाव से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की चुनावी शुरुआत हो रही है। वायनाड में सघन प्रचार अभियान के बाद कांग्रेस ने वाड्रा की जीत की संभावना पर पूरा भरोसा जताया है। इसके अलावा, केरल के त्रिशूर जिले की चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी बुधवार को मतदान हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में बही लोकतंत्र की बयार, काम नहीं आई घमकी, नक्सलियों के गढ़ में मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतार

पश्चिम बंगाल में छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनावी जंग जारी है, जिसमें आरजी कर बलात्कार और हत्या का मामला चुनाव के मुख्य चर्चा बिंदुओं में से एक है। सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने सभी छह सीटों: नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, सीताई (एससी) और मदारीहाट (एसटी) पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।  इनमें से पांच निर्वाचन क्षेत्र टीएमसी के गढ़ हैं, भाजपा ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह आरजी कर मामले से निपटने के लिए राज्य सरकार की आलोचना के बीच अधिकांश सीटों पर विजयी होगी, जहां मेडिकल कॉलेज के अंदर एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या हुई थी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन सरकार घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ दे रही, इसे उखाड़ फेंकें: हिमंत

टीएमसी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व आरजी कर घटना पर बढ़ती अशांति के बीच समर्थन के मौजूदा स्तर को मापने के लिए उत्सुक है, जिसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशासन पर छाया डाली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से चुनावी शुरुआत कर रही हैं, यह सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी ने जीती थी। उपचुनाव में प्रियंका के खिलाफ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी और बीजेपी के नव्या हरिदास चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है