महाराष्ट्र के भिवंडी की इमारत में आग, सभी बचाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के पावरलूम शहर भिवंडी की एक आवासीय इमारत में आज सुबह आग लग गई और करीब 20 निवासी आग से बचने के लिए इमारत की छत पर चढ़ गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक बुजुर्ग महिला को बचाए जाते समय मामूली चोटें आई हैं।

 

भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा नियंत्रण सेक्शन के प्रमुख नामदेव गायकवाड़ ने बताया कि भिवंडी के एक आवासीय इलाके नगांव में तीन मंजिला इमारत ‘आम मंजिल’ के भूतल पर बने एक गोदाम में आग लग गई थी जहां तेल और धागे जैसी पावरलूम संबंधी सामग्री रखी हुई थी। भिवंडी की तहसीलदार वैशाली लम्भाटे ने बताया कि निवासियों ने आग लगने के बाद इमारत की छत पर शरण ली। ठाणे में कल्याण के दमकल कर्मी और भिवंडी के चार दमकल स्टेशनों के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। गायकवाड़ ने कहा, ‘‘इमारत में करीब 15 से 20 लोगों को ऐहतियातन कदम उठाते हुए सबसे उपर की मंजिल पर पहुंचाया गया है क्योंकि भूतल पर आग बुझाने संबंधी अभियान चल रहे हैं।’’

 

उन्होंने बताया कि गोदाम में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगी और वह भूतल के अन्य कमरों में फैल गई। उन्होंने बताया कि वहां रखे तेल के ड्रमों के कारण आग अन्य कमरों में भी फैल गई। गायकवाड़ ने कहा कि आग बुझाने संबंधी अभियान पूरे होने के बाद इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा। ऐसा संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। नगर निकाय, दमकल और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज