Noida में आईटी कंपनी की बिल्डिंग में एसी में विस्फोट से लगी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2024

नोएडा के सेक्टर 63 में शनिवार दोपहर एक आईटी कंपनी की इमारत में एसी में विस्फोट होने के कारण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंपनी की इमारत की दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट में विस्फोट के कारण आग लगी। चौबे ने बताया, ‘‘जब दमकल सेवा इकाई को आग लगने की सूचना मिली तो आग बुझाने के लिए तुरंत छह वाहन भेजे गए। इसके अलावा चार और वाहन भेजे गए।’’ उन्होंने बताया कि घटना के समय कंपनी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

हिमाचल शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करेगा: मंत्री

गाजियाबाद में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाली महिला का शव मिला, जांच जारी

Haryana elections: भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं CM नायब सैनी ने कहा, कांग्रेस के वादे ठोस नहीं हैं

पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति दें और ई-पेंशन से जोड़ें : आदित्यनाथ