Noida में आईटी कंपनी की बिल्डिंग में एसी में विस्फोट से लगी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2024

नोएडा के सेक्टर 63 में शनिवार दोपहर एक आईटी कंपनी की इमारत में एसी में विस्फोट होने के कारण आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंपनी की इमारत की दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट में विस्फोट के कारण आग लगी। चौबे ने बताया, ‘‘जब दमकल सेवा इकाई को आग लगने की सूचना मिली तो आग बुझाने के लिए तुरंत छह वाहन भेजे गए। इसके अलावा चार और वाहन भेजे गए।’’ उन्होंने बताया कि घटना के समय कंपनी के कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास