बंगाल के उल्टाडांगा में झुग्गी बस्ती में लगी आग, कोई घायल नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2024

पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी बस्ती में सुबह सात बजकर 22 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से छह झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, संदेह है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।

प्रमुख खबरें

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया